SBI क्लर्क प्रिलिम्स वालों के लिए सूचना 5 से 12 के बीच हो सकता है एग्जाम

स्टेट बैंक इंडिया (SBI ) ने जूनियर एसोसिएट का जो पोस्ट निकाला था उसका प्रिलिम्स का एग्जाम डेट्स अनाउंस  कर दिया है l Candidate एग्जाम  का शेड्यूल आफिशियल वैबसाइट sbi .co. In . पर जाकर चेक कर सकते है I

SBI क्लर्क का प्रिलिम्स एग्जाम 5,6,11 और 12 जनवरी को होगा  एड्मिट कार्ड 27 दिसन्बर को रिलीज हो जाएगा l

एग्जाम सेंटर मे इन डाक्यूमेंट ले जाना अनिवार्य है  –

एग्जाम के दिन कैन्डीडेट्स  को अपना एड्मिट कार्ड और  उस पर लगी फोटो की दो एडिशनल फोटोग्राफ लेकर सेंटर पर जाना होगा l

इसके अलावा  वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट भी ले जाने होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स जो बिना कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) के सेंटर पर आएं, या जो एडमिट कार्ड पर लगी फोटो के अलावा कोई दूसरी फोटो लेकर पहुंच जाएं, उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी।

 

इन जरूरी डाक्यूमेंट को संभाल कर रखे :-

प्रीलिम्स का कॉल लेटर Mains तक संभाल कर रखें एग्जाम सेंटर से बाहर आने के बाद भी कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड और आइडेंटिटी प्रूफ की स्टैम्प कॉपी को संभालकर रखना होगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रीलिम्स क्वालिफाई करने के बाद Mains एग्जाम के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं, उन्हें प्रीलिम्स का कॉल लेटर और Mains के लिए जारी किया गया नया कॉल लेटर लेकर Mains देने पहुंचना होगा।

Leave a Comment