12 मार्च को मिलेगा किसानों को 917 रुपये प्रति क्विंटल धान बोनस अंतर राशि

किसानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी जब से भाजपा का सरकार बना है तब से भाजपा सरकार द्वारा किए गए अपने वादा को निभाते जा रहा है | किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल आ रही है कि छत्तीसगढ़ मे जो वादा किया था कि धान खरीदी 3100 रुपया क्विंटल खरीदी करेंगे वह वादा आज पूरा करने की घोषणा किया जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने कहा है की किसानों को जो मिलने वाली जो पैसा बचा हुआ  जो अंतर राशि है उसे 12 मार्च को किसानों के बैंक खाता  मे भेजा जाएगा |

छत्‍तीसगढ कृषक उन्‍नति योजना की शुरुआत :-

छत्‍तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री  विष्‍णुदेव साय जी ने कृषक उन्‍नति योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा। साय सरकार ने किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान करने के लिए कृषक उन्‍नति योजना की शुरू किया है। इस योजना के तहत किसानों को बचे हुए बोनस राशि 917 दिया जाएगा |

इन किसानों को मिलेगी कृषक उन्नति योजना का लाभ : –

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ा अनुसार विपणन वर्ष 2023 – 24 में प्रदेश के लगभग 24 लाख से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। इन किसानों को वर्तमान में प्रति क्विंटल 2183 रु. के दर से राशि का भुगतान किया गया था । जो कि शेष अंतर राशि बचा हुआ था किसानों को बोनस राशि का भुगतान बेचे गए धान पर प्रति क्विंटल 917 रु. दी जाएगी।

कृषक उन्नति योजना में 13 हजार  करोड़ रूपये का होगा भुगतान :-

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित के लिए अनेक योजनाओ का शिलान्यास किया है उसी योजनाओ मे यह योजना भी है क्योंकि इस दिन का किसानों को बहुत दिनों से इंतजार था | कृषक उन्नति योजना मे 13 हजार करोड़ रुपये का बजट मे प्रावधान किया गया था |

Leave a Comment